बिहार भाजपा अध्यक्ष की पत्नी को कोरोना बता पोस्ट वायरल, तीन पर प्राथमिकी

0

पटना : बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल की चिकित्सक पत्नी डॉक्टर मंजू चौधरी को कोरोना संक्रमित बताते हुए बेतिया में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर है। यह पोस्ट झूठी है और इसे वायरल करने वाले तीन लोगों के खिलाफ बेतिया नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि डॉ. मंजू चौधरी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार इस झूठी खबर को अपने फेसबुक अकाउंट पर बेतिया निवासी किसी निपु खान के नाम से पोस्ट किया गया है। बताया जाता है कि आरोपी निपु खान ने सऊदी अरब के रियाद से इस खबर को पोस्ट कर फेसबुक लाइव किया है। आरोप है की निपु के पोस्ट के बाद अपना बेतिया ग्रुप के आकाश कुमार ने पोस्ट किया। उसके बाद राहुल कुमार ने व्हाट्सएप पर वायरल किया है। पुलिस ने निपु खान के अलावा ‘अपना बेतिया ग्रुप’ के आकाश कुमार व व्हाट्सएप पर झूठा संदेश वायरल करने वाले राहुल कुमार को नामजद किया गया है। साइबर सेल इस मामले की छानबीन में जुट गया है।

swatva

प्राथमिकी में मंजू चौधरी ने बताया है कि शुक्रवार की सुबह शुभचिंतकों ने उन्हें जानकारी दी कि नामजद अभियुक्तों ने सोशल मीडिया पर झूठ व अफवाह फैला दिया है कि वह कोरोना संक्रमित हो गई हैं। ऐसा सोची समझी साजिश के तहत उन्हें व उनके पति डॉ. संजय जायसवाल की छवि को धूमिल करने के लिए किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here