बिहार भाजपा अध्यक्ष का 500 के नोट वाला वीडियो वायरल, प्राथमिकी
किशनगंज : किशनगंज सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग से ठीक पहले राज्य भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल बुरे फंसे हैं। यहां भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए राज्य भाजपा अध्यक्ष का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में डा. जायसवाल किशनगंज शहर के व्यापारियों को यह कहते हुए दिखते हैं कि सभी व्यापारी वोटिंग वाले दिन अपने-अपने स्टाफ को पांच सौ रुपए दें ताकि वे सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र में मौजूद रहें और अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवायें।
किशनगंज में स्वीटी सिंह का कर रहे थे प्रचार
यही नहीं, वीडियो में संजय जायसवाल यह भी कहते हैं कि अगर आप लोगों ने अन्य जगहों के लोगों का नाम वोटर लिस्ट में चढ़वाया है तो उनका भी वोट ज्यादा से ज्यादा करवाएं ताकि भाजपा का वोट परसेंट ज्यादा से ज्यादा बढ़े।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला
डा. जायसवाल के इस वायरल वीडियो में दिये बयान के आधार पर किशनगंज टाउन थाना में उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है।एसडीएम के निर्देश पर सीओ की लिखित शिकायत पर उनके और भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसडीएम ने बताया कि प्रथम द्रष्टया मामला आचार संहिता उल्लंघन का प्रतीत होता है। जांच में दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।