पटना : केंद्र सरकार के राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग बिल के विरोध में देश के अन्य प्रदेशों की तरह बिहार भर के डॉक्टर भी आज बुधवार की सुबह से एक दिन की हड़ताल पर चले गए हैं। इससे पटना के पीएमसीएच समेत एनएमसीएच, डीएमसीएच, एसकेएमसीएच और राज्य के तमाम अस्पतालों में चिकित्सा सेवा चरमरा गई है। सभी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद है तथा मरीज परेशान हैं। बुधवार को पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में इलाज के लिए मरीज इधर—उधर भटकते रहे। दूर-दराज से आए मरीजों को अस्पतालों से वापस लौटना पड़ रहा है।
क्यों हड़ताल पर गए डाक्टर
डाक्टरों ने यह हड़ताल लोकसभा से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक, 2019 पास होने के खिलाफ बुलाई है। आईएमए के आह्वान पर सुबह से ही सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में काम बंद है। डॉक्टरों ने एनएमसी बिल को डॉक्टर और मरीज विरोधी बताया है।
मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच और दरभंगा में डीएमसीएच सहित उत्तर बिहार के भी सभी अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। सभी जगह अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ जुटी हुई है, लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिल रहा है। हड़ताल का असर समस्तीपुर में भी देखा जा रहा है।