बिहार भर की जेलों में छापेमारी, आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद

0

पटना : खुफिया इनपुट और गिरती कानून व्यवस्था के मद्देनजर आज बिहार भर के जेलों में एक साथ छापेमारी की गई। गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, भागलपुर, बेगूसराय, सारण, सिवान, बेउर आदि सभी जेलों में जेल आईजी के निर्देश पर जिलों के एसपी—डीएम ने छापा मारा और वार्डों की तलाशी ली। इस दौरान विभिन्न जेलों से आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गईं। लोकसभा चुनाव, महत्वपूर्ण रैलियों और गिरती कानून व्यवस्था को देखते हुए यह कार्रवाई की गई। कैदियों में छापेमारी को लेकर हडकंप मचा हुआ है। पुलिस ने जहानाबाद एकंगरसराय रोड पर स्थित मंडल कारा में छापेमारी की जिसमे पुलिस प्रशासन को काफी आपत्तिजनक चीजे प्राप्त हुई। पुलिस को मंडल कारा से 8 मोबाइल ,चार्जर के साथ-साथ नशे की सामग्री जैसे गांजा, खैनी बरामद हुई है। भागलपुर के सेंट्रल जेल और कैंप जेल में एसएसपी और जिला प्रशासन का छापेमारी चल रहा है। छापेमारी के दौरान कई थानों की पुलिस मौजूद रही।
पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर, भागलपुर जेल, पूर्णिया जेल सहित बिहार के तमाम जेलों में छापेमारी की जा रही है।
आईजी मिथिलेश मिश्रा के निर्देश पर जारी इस अभियान में जेलों के भीतर से होने वाले आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही मोबाइल, मादक पदार्थ और आग्नेयास्त्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है। विशेष तौर पर नामचीन और कुख्यात अपराधियों के साथ जेल में बंद सफेदपोशों के सेल में भी ये छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं।
गया केद्रीय कारागार में एसएसपी सिटी, एसपी, सदर एसडीओ, सदर डीएसपी समेत कई थानाध्यक्षों की मौजूदगी में छापेमारी की गई। छापेमारी कर बाहर निकलने के बाद डीएम अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि इसमें एक मोबाइल, एक चार्जर, कुछ कैंची बरामद किए गए। जब्त सामानों के आधार पर संबंधित कैदी पर होगा मामला दर्ज किए जाने की तैयारी है।

बेगूसराय मंडल कारा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में दो मोबाइल और दो चिलम बरामद किए गए। छपरा मंडल कारा में भी आज सुबह डीएम और एसपी ने छापेमारी की। वहां घंटों चले सर्च अभियान के बावजूद कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।
मुंगेर मंडल कारा, बगहा उपकारा, मुजफ्फरपुर शाहीद खुदी राम बोस सेंट्रल जेल, नवादा मंडल कारा, गोपालगंज के चनावे स्थित मंडल कारा, सहरसा मंडल कारा और औरंगाबाद समेत बिहार के कई जिलों में छापेमारी जारी है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here