अग्निपथ योजना को लेकर बिहार बंद,उपद्रवियों ने BDO को बनाया निशाना,पुलिस टीम पर की फायरिंग

0

पटना : अग्निपथ योजना को वापस लेने को लेकर तमाम छात्र संगठनों द्वारा शनिवार को बिहार बंद बुलाया गया है। छात्रों द्वारा बुलाए गए इस बिहार बंद को कई राजनीतिक दलों ने भी अपना समर्थन दिया है। इसी दौरान कई जगहों से विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही है।

राजधानी पटना में सुबह सबेरे से ही सड़कों पर गाड़ियों की आवागमन कम देखी जा रही है। राजधानी पटना में कई जगह मिलिट्री को भी उतार दिया गया है। शहर के ज्यादातर दुकानें बंद है। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेल्फेयर एसोसिएशन से जुड़े सभी स्कूलों को भी बंद रखा गया है। वहीं, द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को देखते हुए बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। यहां पर सीआरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है।

swatva

छात्रों को सरकार बताए अपनी मंशा

वहीं,छात्रों द्वारा बुलाए गए इस बंद को लेकर पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार मोर्चा ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है। बिहार बंद को सफल बनाने के लिए सैकड़ों की संख्या में जाप कार्यकर्ता राजधानी की सड़कों पर उतर गए हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इस मौके पर पप्पू यादव ने छात्रों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं अपनी गाड़ियों से झंडा न उतारने के बजाए छात्रों को सरकार की मंशा बतानी चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं पर हमले ठीक नहीं हैं।

BDO और पुलिस पर हमला

बात करें यदि इस बिहार छात्रों द्वारा बुलाए गए इस बिहार बंद में हुई हानि को लेकर तो मुंगेर के तारापुर में उपद्रवियों ने BDO की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है।वहीं,इस योजना के विरोध के बीच अरवल में इमामगंज के पास कैदी लेकर जा रहे कलेर पुलिस की गाड़ियों पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया। वहीं, तारगेना स्‍टेशन के पास जमकर उपद्रवियों द्वारा जमकर पत्‍थरबाजी की गई,साथ ही उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग भी की गई।जिसके बाद पुलिस टीम को भी हवाई फायरिंग करना पड़ा। बताया जा रहा है कि यहां पुलिस और उपद्रवी दोनों की तरफ से गोली चलाई गई है।

प्रशासन भी अलर्ट,86लोगों को किया गिरफ्तार

बता दें कि,सेना बहाली में अग्निपथ स्कीम को लेकर जहां एक तरफ छात्रों ने बिहार बंद बुलाया है तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी अलर्ट नजर आ रही है। राजधानी पटना में पटना जिला प्रशासन ने शुक्रवार को हुए हंगामे को लेकर 86 लोगों को गिरफ्तार किया है और बड़ी बात यह है कि हंगामे के पीछे साथ कोचिंग संस्थानों के खिलाफ जांच जारी है। दानापुर में हुए हंगामे के बाद प्रशासन एक्शन में आया था और पटना के डीएम ने आज एसएसपी के साथ खुद मोर्चा संभाल रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here