Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट शिक्षा

बिहार : 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपना परिणाम

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 12.88 लाख विद्यार्थी पास हुए हैं। छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा onlinebseb.in और biharboardonline.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

मालूम हो कि इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 16,48,894 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 8,06,705 छात्राएं और 8,42,189 छात्र थे। मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। दसवीं का परिणाम 30 मार्च को ही आने वाला था। लेकिन कुछ तकनीकी कारण और विभागीय कारणों की वजह से परिणाम 1 दिन विलंब 31 मार्च को जारी किया गया।

पहले स्थान पर रामायणी राय-487 अंक, दूसरे स्थान पर सानिया कुमारी 486 अंक, तीसरे स्थान पर विवेक कुमार ठाकुर- 486 अंक, तीसरे स्थान पर प्रज्ञा कुमारी- 485 अंक, चौथे स्थान पर निर्जला कुमारी- 484 अंक, और पांचवें स्थान पर अनुराग कुमार- 483 हैं।