BJP का सबसे बड़ा मुद्दा, वंशवाद के खिलाफ लड़ाई, देश में रहेगी मात्र एक पार्टी
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में बिहार के 16 जिलों में नए कार्यालय का उद्घाटन किया इसके साथ ही उन्होंने 7 जिलों में कार्यालय भवन का भी शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 512 कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है जबकि 215 कार्यालय बनकर तैयार है।
इसके आगे उन्होंने बताया कि मुझे याद है 1974 में राजेंद्र नगर में किराए के मकान में भाजपा का कार्यालय चला करता था और एक आज का दिन है कि पूरे बिहार में भाजपा का अपना एक कार्यालय है। इसके आगे उन्होंने अपनी विरोधी पार्टियों का हमलावर होते हुए कहा कि आने वाले दिनों में सभी राजनीतिक पार्टियां खत्म हो जाएगी और देश में मात्र एक पार्टी बचेगी वह भाजपा होगी।
भाजपा ही एकमात्र ऑडियोलॉजी बेस्ड पार्टी
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो ऑडियोलॉजी बेस्ट पार्टी है बाकी पार्टी परिवार की पार्टी है आने वाले समय में भाजपा ही एकमात्र पार्टी रहेगी बाकी सभी राजनीतिक दल खत्म हो जाएगा लंका की कोई भी राजनीतिक दल कोशिश कर ले उन्हें हम तक पहुंचने में कम से कम 40 वर्ष लगेगा।
नड्डा ने कहा कि वर्तमान में भाजपा के विरोध में लड़ने वाला कोई भी राष्ट्रीय पक्षी नहीं है उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को लोग परिवार की पार्टी पर जीत हासिल करना कठिन बोला जाता था, लेकिन हमने यहां भी अपना परचम लहराया , बिहार में भी 15 साल परिवार वाली पार्टी का ही वर्चस्व रहा लेकिन आज वह भी समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा भाजपा का सबसे बड़ा चैलेंज वंशवाद के खिलाफ लड़ाई है। उन्होंने कहा कि वर्तामान में भाजपा के कार्यालय सभी तरह से सुसज्जित और हाईटेक हैं। सभी में इंटरनेट, कॉन्फ्रेंस हॉल ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यालय संस्कार देने का केंद्र है। यहां आकर पता चलता है, एक साथ काम कैसे किया जाता है।