दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत केस में महाराष्ट्र सरकार को बड़ा झटका देते हुए मामले की जांच CBI को दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने पटना में दर्ज हुए FIR को सही मानते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है।
जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच ने फैसला सुनाते हुए मुंबई पुलिस को निर्देश दिया है कि वो अब तक जुटाए गए सभी सबूत और दस्तावेज CBI को सौंपे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि महाराष्ट्र सरकार कोर्ट के आदेश का पालन करे और सहायता करे।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई को ट्रांसफर करने के फैसले को चुनौती देने के लिए स्वतंत्रता मांगी, जिससे सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है।