बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, 200 यूनिट से अधिक खपत अब सस्ती

1

पटना : बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को आज सरकार के एक कदम से बड़ी राहत मिली है। यह राहत बिजली खपत के स्लैब में बदलाव के कारण मिला है। इसका लाभ बिहार के शहरी इलाके में रहने वाले करोड़ों उपभोक्ताओं को मिलेगा। इसके तहत अप्रैल माह से ही 200 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सीधे फायदा पहुंचेगा।

खपत स्लैब में बदलाव से फायदा

मिली जानकारी के अनुसार वित्तिय वर्ष 2023—24 के लिए 200 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अब पिछले वर्ष की अपेक्षा 55 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से कम लागत लगेगी। यानी उन्हें सीधे—सीधे 55 पैसे प्रति यूनिट की बचत होगी। पिछले वित्तिय वर्ष में लोगों को 200 यूनिट से अधिक बिजली खपत पर 6.22 की दर से भुगतान करना होता था जो अब मात्र 5.67 की दर से ही लगेगा।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here