नयी दिल्ली: तेल कंपनियों ने नवरात्रों के बीच आज एक अक्टूबर से एलपीजी सिलेंडरों के दाम में एक बड़ी राहत दी। इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 25 से 36 रुपये तक की कटौती की है। अब 1 अक्टूबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25.5 रुपये, कोलकाता में 36.5 रुपये, मुंबई में 32.5 रुपये, चेन्नई में 35.5 रुपये कम में मिलेगा। हालांकि घरेलु गैस सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वे जस के तस रखे गए हैं।
कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें
दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर 1885 रुपये की जगह अब 1859.5 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1995.5 रुपये में मिलेगा। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर अब 1844 रुपये की जगह 1811ण्5 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 2009.5 रुपये में मिलेगा। इससे पहले यहां यह सिलेंडर 2045 रुपये में मिल रहा था।
6 महीने से लगातार घट रही कीमत
लगातार छठे महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी की गई है। मई में इसकी कीमत 2354 रुपये पर पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार कटौती की गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कमी से बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है। होटल, रेस्त्रां और ढाबों में इसका इस्तेमाल होता है।