नयी दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शहनवाज हुसैन को आज दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए रेप केस रद कर दिया। शहनावाज और उनके भाई शाहबाज हुसैन के खिलाफ सेशन कोर्ट के उस आदेश को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया जिसमें एक महिला के आरोपों पर उनके खिलाफ रेप केस दर्ज करने का आदेश दिया गया था।
क्या है रेप का पूरा मामला
दिल्ली की एक महिला ने आरोप लगाया था कि शहनवाज हुसैन के भाई शाहबाज हुसैन से वो अपने काम के सिलसिले में मिली थी। प्रेम संबंध बने और शाहबाज शादी का झांसा देकर कई दफा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला को बाद में पता चला कि शाहबाज पहले से शादी शुदा और दो बच्चों का बाप है। महिला को जब शाहबाज के सच का पता चला तो उसने शाहनवाज हुसैन से शिकायत की। लेकिन शाहनवाज ने उसे अपना मुंह बंद रखने के लिए कहा और लगातार धमकाने लगे।
सेशन कोर्ट का आदेश रद
महिला एक एनजीओ चलाती है और उसने 2017 में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई पर कोई ऐक्शन नहीं हुआ। तब महिला ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट से राहत न मिलने के बाद महिला ने सेशन कोर्ट में गुहार लगाई। इसी के बाद सेशन जज ने पुलिस को शहनावाज हुसैन और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था। शहनवाज और उनके भाई ने सेशन कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की थी।