Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, किसानों ने तोड़ा सुरक्षा घेरा, फिरोजपुर रैली रद

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में आज पंजाब में बड़ी चूक सामने आई। फिरोजपुर में एक रैली में शामिल होने जाते वक्त हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर पीएम मोदी के काफिले को लगभग 20 मिनट तक एक भीड़ ने जबरन रोके रखा। उस समय पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा था। वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। पीएम 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे। पीएम की सुरक्षा में यह बड़ी चूक थी।

गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

इसके बाद पीएम की फिरोजपुर रैली को रद कर दिया गया। गृह मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था। प्रक्रिया के अनुसार उन्हें आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी थी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। केंद्र सरकार ने इस संबंध में पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

भाजपा ने सीएम चन्नी को घेरा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह दुख की बात है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए पीएम का दौरा बाधित हो गया। राज्य पुलिस को लोगों को रैली में शामिल होने से रोकने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इसे हल करने से इनकार कर दिया। उन्होंने गृह मंत्रालय से इस संबंध में पंजाब सरकार की मंशा की जांच कराने को कहा है।