Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

रूपेश हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आरोपी सौरव के बंदूक से भी चली थी गोली

पटना : बिहार के चर्चित इंडिगो स्टेशन हेड रूपेश हत्याकांड में कई महीनों बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों की मानें तो रूपेश हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी सौरभ की पिस्टल से भी गोली चली थी। एफएसएल जांच की रिपोर्ट में इस बात की चर्चा है कि बीते 14 मार्च को गिरफ्तार किए गए सौरभ के पास से पुलिस ने पिस्टल भी बरामद की थी। तब उसे जांच के लिए एफएसएल भेजा गया था। जिसके बाद ये मालूम चला है कि सौरभ की पिस्टल से भी गोली चली थी।

रूपेश हत्याकांड मामले में 24 मार्च को पटना से हुई थी गिरफ्तारी

जानकारी हो कि रूपेश हत्याकांड मामले में 24 मार्च को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तारी हुई थी। इसमें ऋतुराज के अलावा सौरभ कुमार की भी गिरफ्तारी हुई थी। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऋतुराज के पास से जब्त की गई पिस्टल को पुलिस ने एफएसएल भेजा था। उसमें भी रिपोर्ट आई थी कि ऋतुराज के पिस्टल से गोली चली थी। लेकिन इस मामले में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि पुलिस द्वारा इस मामले का खुलासा करने में क्यों इतना लंबा वक्त लग गया। इस मामले में एक आरोपी पुष्कर ने सरेंडर किया था जबकि चौथे आरोपी आर्यन को पुलिस ने 12 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

गौरतलब हो कि, इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रुपेश कुमार सिंह की 12 जनवरी की शाम को पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाइचाक स्थित कुसुम विलास अपार्टमेंट के गेट पर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। वारदात के वक्त वो पटना एयरपोर्ट स्थित अपने दफ्तर से घर लौट रहे थे।

वहीं, पटना पुलिस इस मामले में गिरफ्तार ऋतुराज, सौरभ और छोटू के खिलाफ अपनी चार्जशीट फाइल कर चुकी है। जबकि चौथे आरोपी आर्यन के खिलाफ गिरफ्तारी के 90 दिनों के अंदर उसके खिलाफ चार्जशीट फाइल करना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) उपेंद्र शर्मा के मुताबिक अब पटना पुलिस चौथे आरोपी के खिलाफ भी इस कांड में चार्जशीट फाइल करेंगे।

जानकारी हो कि पटना पुलिस ने रुपेश हत्याकांड में पहले मुख्य आरोपी ऋतुराज को गिरफ्तार कर उसके कन्फेशन के आधार पर दावा किया था कि रूपेश की हत्या ऋतुराज ने गोली मारकर की है। लेकिन अब सौरव के पिस्टल की स्पेशल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की जांच और अनुसंधान में नया मोड़ आ गया है।