किशनगंज थानेदार हत्या मामले में बड़ा खुलासा, मस्जिद से बुलाई गई थी भीड़
किशनगंज : पश्चिम बंगाल में किशनगंज के एक थानेदार की पीट – पीटकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि थानेदार अश्विनी कुमार बंगाल सीमा से लगे एक इलाके में अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी के लिए गए थे, वहां अपराधियों ने अचानक पुलिस टीम पर हमला कर दिया। वहीँ बेटे के निधन के बाद मां का भी हार्ट अटैक से निधन हो गया। मां के बारे में बताया गया कि वह अपने बेटे के मारे जाने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी। जिसके बाद हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।
वहीँ अपने थानाध्यक्ष को भीड़ के बीच पीटता छोड़कर भागनेवाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईजी की तरफ से सख्त कार्रवाई की गई है। एसपी किशनगंज कुमार आशीष की अनुसंशा पर IG पूर्णिया द्वारा मौका ए वारदात से भागकर अपनी जान बचाने वाले सर्किल इंस्पेक्टर समेत पूरे पुलिस दल को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है।
दो लोगों ने हल्ला कर…
इधर ,इस घटना के कुछ दिन बाद एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ रही है। पुलिस द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार थानेदार की हत्या करने वाले भीड़ को वहां की एक मस्जिद से बकायदा अनाउंस करके जुटाया गया था। इस बात की जानकारी किशनगंज के एसडीपीओ जावेद अंसारी ने दी है। एसडीपीओ के मुताबिक दो लोगों ने हल्ला कर पहले लोगों को बुलाया और फिर देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। एसडीपीओ ने कहा कि थानाध्यक्ष की हत्या करने के मामले में मस्जिद से ऐलान कर लोगों को इकट्ठा किया गया था कि चोर आ गए हैं, डाकू आ गए हैं जिसके बाद भीड़ ने हमारे थानेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं मस्जिद से अनाउंस कर भीड़ इकट्ठा करने के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड फिरोज और इजराइल थे जिनको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मालूम हो कि किशनगंज के थानाप्रभारी अपनी टीम के साथ शनिवार अहले सुबह करीब 3 बजे शहर से 12 किलोमीटर दूर प.बंगाल के पांजीपाड़ा थाना क्षेत्र पनतापाड़ा गांव में बाइक चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गए थे। बंगाल में बिहार की पुलिस को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।