Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट राजपाट

नीतीश को तगड़ा झटका, 4 विधायकों ने जदयू छोड़ा

नयी दिल्ली/पटना: नीतीश कुमार के भाजपा से गठबंधन तोड़ने से नाराज मणिपुर के 5 विधायकों ने जदयू छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। 2024 में विपक्ष का पीएम उम्मीदवार बनने की कशमकश के बीच नीतीश कुमार के लिए यह तगड़ा झटका है। मणिपुर में जदयू के कुल 6 विधायक हैं जिनमें से 5 विधायकों ने अब पाला बदल लिया और सभी भाजपा में शामिल हो गए। जदयू छोड़ने वालों में केएच जयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अक्षबउद्दीन, पूर्व डीजीपी एमएल खौटे और थांगजाम अरूण शामिल हैं।

मणिपुर में जदयू विधायकों की बड़ी टूट

मणिपुर में नीतीश की पार्टी जदयू ने इसी वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। जदयू को छह सीटों पर विजय मिली लेकिन अब यहां पार्टी का सिर्फ एक विधायक ही बचा है। जानकारी के अनुसार पार्टी छोड़ने वाले सभी विधायक नीतीश कुमार के एनडीए से बाहर आने के फैसले पर नाराज थे। दूसरी तरफ भाजपा इन विधायकों का अपनी पार्टी में खुले दिल से स्वागत कर रही है।