पटना : बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने ट्वीट के जरिये आज एक बार फिर राजद नेता और लालू के पूर्व डिप्टी सीएम पुत्र तेजस्वी यादव पर उनके सामाजिक न्याय को लेकर जोरदार हमला बोला। उन्होंने सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन और जेएनयू के छात्रनेता चंद्रशेखर की हत्या में राजद नेता शहाबुद्दीन की संलिप्तता को लेकर तेजस्वी यादव पर सवालों की बौछार कर दी। श्री भूपेन्द्र यादव ने तेजस्वी से सवाल करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि जिस शहाबुद्दीन पर पत्रकार राजदेव रंजन की तथा जेएनयू के छात्रनेता चंद्रशेखर की हत्या के आरोप हों, उसके परिवार के सदस्य को राजद का टिकट देकर आप कैसा न्याय कर रहे हो? पत्रकार राजदेव रंजन यादव व छात्रनेता चंद्रशेखर ”चंदू” की हत्या के आरोपी के परिवार को राजद से टिकट देकर चंदू की मां व राजदेव की पत्नी से कैसा न्याय कर रहे हैं? उन्होंने गोरख पांडेय की समाजवाद पर लिखी गई एक कविता का जिक्र करते हुए अपने ट्वीट में ठेठ देसी अंदाज में आगे लिखा कि ‘गोरख पांडेय ठीके लिखे- लाठी से आई, गोली से आई, समाजवाद बबुआ धीरे-धीरे आई! का हो तेजस्वी बाबू, समाजवाद एहि तरे आई?’
पत्रकार राजदेव रंजन यादव व छात्रनेता चंद्रशेखर 'चंदू' की हत्या के आरोपी के परिवार को RJD से टिकट देकर चंदू की माँ व राजदेव की पत्नी से कैसा न्याय कर रहे RJD नेता?
गोरख पांडेय ठीके लिखे- लाठी से आई, गोली से आई, समाजवाद बबुआ धीरे-धीरे आई!
का हो तेजस्वी बाबू, समाजवाद एहि तरे आई ?
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) May 3, 2019
गौरतलब है कि राजद ने सिवान लोकसभा क्षेत्र से शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को टिकट दिया है। यहां एनडीए की तरफ से जदयू की प्रत्याशी कविता सिंह चुनाव मैदान में हैं। हाल में तेजस्वी यादव ने अपनी सभाओं में भाजपा के सत्ता में आने पर आरक्षण के खात्मे का डर वोटरों को दिखाया था। बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने उनके इसी तरह के भ्रमात्मक बयानों के आलोक में सामाजिक न्याय को लेकर उनसे प्रश्न किया है।