बिहार भाजपा के प्रभारी बने रहेंगे भूपेंद्र, राधामोहन संभालेंगे उत्तरप्रदेश

0

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगठन की जिम्‍मेदारी में बड़ा बदलाव करते हुए सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रभारियों की नियुक्ति की सूची जारी की है। नड्डा ने बड़ा फेरबदल करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को उत्तरप्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है। राधामोहन सिंह के साथ सुनील ओझा, सत्या कुमार तथा संजीव चौरसिया को सह प्रभारी बनाया है।

पार्टी अध्यक्ष ने राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव को पुनः बिहार का प्रभारी बनाया है। भूपेंद्र के साथ-साथ हरीश द्विवेदी तथा अनुपम हाजरा को सह प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ भूपेंद्र यादव गुजरात के भी प्रभारी रहेंगे। वहीं, राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि को महाराष्ट्र, तमिलनाडु तथा गोवा की जिम्मेदारी मिली है, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव को मध्य प्रदेश तथा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह को कर्नाटक और राजस्थान की जिम्मेदारी मिली है। वहीं छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी डी पुरंदेश्वरी को मिली है। इनके साथ नितिन नवीन को सह प्रभारी बनाया गया है।

swatva

इसके अलावा भाजपा ने अनोखा प्रयोग करते हुए प्रवक्ता और आईटी सेल का काम देख रहे नेताओं को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी है। नड्डा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को मणिपुर के प्रभारी बनाया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल का काम देख रहे कैलाश विजयवर्गीय को पुनः पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी दी गई है। कैलाश के साथ-साथ अरविंद मेनन व अमित मालवीय को सह प्रभारी बनाया है। दिलीप सैकिया को झारखंड की जिम्मेदारी मिली है।

राज्य प्रभारियों की सूची:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here