भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दो जख्मी

0

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित चौकिया पंचायत के बैरियाडीह गांव में दो पक्षो के बीच हुए भूमि विवाद को सुलझाने पहुंचे सिरदला पुलिस की टीम पर लगभग दो दर्जन ग्रामीण जिसमें महिला पुरुष और बच्चे अचानक ईंट पत्थर और लाठी डंडे से हमला कर दिया। .जिसमे सिरदला थाना जीप का ड्राइवर चंद्रिका प्रसाद सहित जिला बल के दो युवा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों के हमले से किसी तरह जान बचा कर पुलिस टीम भागने में कामयाब रही।

पुलिस को बैकफुट पर देख हमलावरों ने मौके पर मौजूद शिकायतकर्ता तुलसी मिस्त्री और शिवजी मिस्त्री को भी बुरी तरह पिटाई कर लहूलुहान कर दिया।

swatva

पुलिस टीम के नेतृत्वकर्ता जमादार सतेंद्र सिंह ने घटना की सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा को दी। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने सभी घायल पुलिस कर्मियों सहित दोनो घायल शिकायतकर्ताओ को स्थानीय सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ ड्राइवर के हाथ का एक्सरे कराया गया है। एक्सरे रिपोर्ट में ड्राइवर चंद्रिका प्रसाद का हाथ टूटने की पुष्टि चिकित्सक ने की ।

मिली जानकारी के अनुसार रामरायचक निवासी तुलसी मिस्त्री बैरियाडीह गांव में जमीन खरीद कर मकान का निर्माण कर रहा था। मकान की ढलाई के दरम्यान गांव के कारू मांझी, संजय मांझी, दीपक मांझी सहित दर्जनों पुरुष महिला कार्यस्थल पर पहुंच निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। जिसके बाद तुलसी मिस्त्री द्वारा सिरदला थानाध्यक्ष को सूचना दी गई।

तुलसी की शिकायत पर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने तीन जिला बल के जवानों के साथ जमादार सत्येन्द्र सिंह को घटनास्थल का जायजा लेने के लिए बैरियाडीह भेजा। जहाँ आरोपियों द्वारा पुलिस दल पर हमला कर दिया।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि एक निजी अमीन ने फोन कर सूचना दी कि बैरियाडीह गांव में कुछ लोगों को बंधक बनाए रखा है और अनहोनी होने की संभावना भी जताई है।सूचना के बाद मौके पर भेजी गई पुलिस दल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई आरंभ की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here