Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बेगुसराय

भूमि—विवाद में भाई ने भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला

बेगूसराय : बेगूसराय के बखरी में बीते दिन जमीन के टुकड़े को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच हुए विवाद में एक भाई ने दूसरे को कुल्हाड़ी से काट ​दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार दामोदर पासवान के दो बेटों के बीच जमीन को लेकर वि​वाद चला आ रहा था। कल उसका छोटा पुत्र दिलीप पासवान अपने बड़े भाई रामप्रकाश पासवान से उलझ पड़ा। बताया गया है कि सुबह में रामप्रकाश पासवान टाट बनाने के लिए बांस चीर रहा था। उसी वक्त हाथ में छुरा लेकर दिलीप पासवान आया और अपने बड़े भाई रामप्रकाश पासवान से जमीन के रुपये की मांग करते हुए उसपर हमला कर दिया। रामप्रकाश ने उससे छुरा छीन लिया। इसी जोर—आजमाईश में रामप्रकाश पासवान की ओर से चली कुल्हाड़ी से दिलीप पासवान गंभीर रुप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि मामूली जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद था। कई बार पंचायती भी हुई। मारपीट में एक तरफ से कुल्हाड़ी चली तो दूसरे ने छुरेबाजी की। घटना के बाद बखरी एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने पहुंचकर जांच शुरू की है।