ललाट पर भभूत और रुद्राक्ष पहन पर ‘शिव भक्ति’ में डूबे जमा खां
कैमूर : बिहार सरकार के मंत्री जमा खां की एक ऐसी तस्वीर निकल कर बाहर आई है जिसके माध्यम से हुआ समाज में हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। जमा खां ललाट पर भभूत लगाए हुए है और गले में रुद्राक्ष की माला धारण कर शिव भक्ति में डूबे हुए हैं।
दरअसल, बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां कैमूर के एक शिव मंदिर के बाहर केसरिया वस्त्र धारण कर गले में रुद्राक्ष की माला और ललाट पर भभूत लगाकर शिव भक्ति करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही मंत्री जमा खां के साथ भाजपा एमएलसी संतोष कुमार के साथ ही कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम, जदयू विधायक आलोक सिंह भी मौजूद थे।
सभी धर्म के लोग के साथ आपसी भाईचारा
वहीं इसको लेकर मंत्री जमा खां ने कहा कि मेरी विधानसभा में हिंदू और मुस्लिम सभी धर्म के लोग के साथ आपसी भाईचारा है। अगर मैंने भभूत लगा लिया और रुद्राक्ष की माला पहन लिया तो इसमें क्या गलत है? मेरे लिए सभी एक हैं। ऊपर वाला भी तो कहता है कि सबके साथ मिलकर रहो।
वहीं जब उनसे यह सवाल किया गया कि इससे पहले एक मुस्लिम समुदाय से आने वाले एक मंत्री ने हाथ में बंधी पहन कर जय श्री राम का नारा लगाया था तो समुदाय के लोग उन पर भड़क गए थे और उनको माफी भी मांगनी पड़ी थी ऐसे में क्या आपका भी विरोध होगा तो उन्होंने कहा कि बिहार में सारे जाति धर्म के लोग एक साथ रहते हैं बेवजह की सवाल ना करें।
जानकारी हो कि बिहार सरकार में जदयू के तरफ से कोई भी मंत्री मुस्लिम समाज से नहीं थे। इसलिए उसके द्वारा बसपा की सीट पर जीत कर आए जमा खां को अपनी पार्टी में शामिल करा कर मंत्री पद दिया।
बहरहाल , देखना यह है कि जमा खान के इस तस्वीर का उनके समुदाय के लोगों पर क्या असर पड़ता है और जमा खान की बातों पर वह क्या जवाब देते हैं।