बीएचयू में प्रो. जयशंकर झा हुए सम्मानित

0

दरभंगा : लनामिविवि में पीजी संस्कृत के विभागाध्यक्ष प्रो जय शंकर झा को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वर्धा विश्र्वविधालय के कुलाधिपति आचार्य प्रो. कमलेश दत्त त्रिपाठी ने कल सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें बीएचयू के कुलाधिपति सह पूर्व न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय की मौजूदगी में दिया गया। प्रो. झा बीएचयू में मालवीय जयंती एवं मालवीय भवन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा वाचन के लिए गये थे। कल देर शाम समारोह की समाप्ति के उपरांत प्रो. झा को मालवीय स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय एवं महाराजा कामेश्वर सिंह के शैक्षणिक अवदानों के साथ इतिहासकारों ने न्याय नहीं किया। उन्होंने महामना मालवीय और मिथिला के संबधों पर भी प्रकाश डाला। प्रो. झा ने काशी मिथिला एवं महामना तथा महाराजाधिराज के संबधों की प्रगाढ़ता को रेखांकित किया। कार्यक्रम में काशी विधापीठ के कुलपति डॉ टीएन सिंह, जेपी विवि छपरा के कुलपति डॉ हरकेश सिंह, इतिहास लेखन समिति के राष्ट्रीय सचिव बालमुकूंद पांडे आदि मौजूद थे।

मुरारी ठाकुर

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here