Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट शिक्षा

पटना के एक स्कूल में लगा ‘भोजपुरी भाषा वर्जित है’ का बोर्ड, फोटो वायरल

पटना : पटना के एक स्कूल का फोटो आज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस फोटो में दिख रहा है कि स्कूल परिसर में लगे एक बोर्ड पर लिखा गया है कि विद्यालय परिसर में भोजपुरी भाषा का प्रयोग वर्जित है। इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोग कमेंट कर रहे हैं कि स्कूल में इस तरह का बोर्ड लगाना भाषा का अपमान है।

आईएएस अफसर और खेसारी लाल ने जताई नाराजगी

IAS अधिकारी अवनीश चरण ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि किसी भी भाषा का प्रयोग वर्जित कैसे हो सकता है। वहीं मशहूर भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने इस तस्वीर पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि …काहे हो। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर करना ही है तो अंग्रेजी भाषा को वर्जित करो।

पीयू समेत तमाम विवि में पढ़ाई जाती है भोजपुरी

विदित हो कि पटना यूनिवर्सिटी समेत बिहार के कई विश्वव़िद्यालयों में भोजपुरी भाषा की बजाप्ता पढ़ाई होती है। यह बिहार की पहचान के तौर पर जानी जाती है। एक तरह से भोजपुरी बिहार की भाषाई आत्मा मानी जाती है। इस भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल कराने के लिए बिहार लंबे समय से केंद्र सरकार से मांग कर रहा है। ऐसे में यह विडंबना ही है कि राजधानी पटना के एक स्कूल में बजाप्ता इस भाषा के प्रयोग को ​वर्जित करने का पोस्टर लगा दिया गया।

सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़, कड़ी निंदा

सुरभी सिंह (@Surbhi_Singh) नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि नीतीश कुमार बिहार में भोजपुरी को कौन बंद करवा रहा है। कृपया ऐसे लोगों पर कार्रवाई करिए। आदित्य दुबे (@adityage_11) नाम के यूजर ने लिखा कि हमारे देश में हमारी ही भाषा बोलने पर स्कूल में फाइन भरना होता है। किसी अन्य देश की भाषा को बोलने पर सभ्य समझा जाता है।