भोजपुरी गायिका देवी की मुस्लिम युवक से शादी की खबर वायरल!

0

पटना/सारण : भोजपुरी की स्टार गायिका देवी द्वारा एक मुस्लिम युवक से शादी कर लिये जाने से संबंधित एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस खबर के साथ जारी फोटो में गायिका देवी एक मुस्लिम गेटअप वाले युवक के साथ खड़ी हैं। हालांकि इस वायरल खबर और फोटो को लेकर गायिका देवी ने खुद भी अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट लिखकर इसका खंडन किया है। लेकिन उनकी एक मुस्लिम युवक के साथ फोटो वाली खबर को लेकर बिहार के भोजपुरी भाषी इलाकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

देवी ने फेसबुक पोस्ट लिखकर कही अपनी बात

भोजपुरी गायिका देवी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ‘इधर मुझसे संबंधित एक न्यूज़ वायरल हो रहा है कि मैंने एक मुस्लिम युवक से शादी कर ली है। यह खबर असत्य है। सत्य बात यह कि मैंने अभी तक शादी भी नहीं की है। मेरे एक ब्राजीलियन मित्र ‘फैब’ जरूर हैं। मैंने मीडिया में सिर्फ यह कहा था कि यदि सबकुछ अनुकूल रहा तो मैं उनसे शादी कर सकती हूं।’

swatva

किसी ने फेक न्यूज बना प्रसारित कर दिया

देवी ने वायरल हो रही तस्वीर के बारे में लिखा कि ‘जब मैं एक अवार्ड फंक्शन में दुबई गई थी तो वहां अरेबियन परिधान में हमने एक फोटो खिंचवाई थी। फैब ने सफेद रोब पहना था और कौतूहलवश मैंने भी बुर्का पहन रखा था। उसी फोटो को देख कर एक शरारती लड़के ने इसे हिंदू-मुस्लिम का गलत रंग दे दिया’।

देवी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा—’फैब मुस्लिम नहीं हैं। वो किसी धर्म में विश्वास नहीं करते। उनका जन्म एक इसाई परिवार में जरूर हुआ है। मैं स्वयं किसी खास धर्म की जगह सभी धर्मों में व्याप्त मानव धर्म में विश्वास करती हूं। मैं हर अच्छे इंसान की कद्र करती हूं चाहे वो हिंदू हो, मुसलमान हो या इसाई हो। धर्म और शादी निजी मामला है। इसमें हस्तक्षेप अनुचित, असंवैधानिक और आपराधिक है। कुछ तत्व इस बात को नहीं समझते और मेरी छवि खराब करने के लिए झूठी अफवाहे फैलते हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here