आरा/पटना : भोजपुर जिलांतर्गत सहार के चौरी थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं से बेहाल जनता ने पुलिस की नालायकी से क्रोधित होकर थाने पर हमला बोल दिया। मंगलवार की देर रात ग्रामीणों ने चार चोरों को खुद पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, जिन्हें पुलिस ने बाद में छोड़ दिया। इससे भड़के ग्रामीण थाने पर टूट पड़े और पत्थरबाजी करने लगे। बचाव में पुलिस 10 राउंड फायरिंग और अश्रु गैस के गोले दागने पड़े। अभी भी इलाके में पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में भारी आक्रोश और तनाव बना हुआ है। मामले में पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया है।
चोरी से त्रस्त ग्रामीणों ने पुलिस को ठहराया जिम्मेदार
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौरी थानाक्षेत्र के गंज और कौरो-डिहरी गांव के ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधियों में लगे चार लोगों को मोटरसाइकिल समेत पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें चोर मानने से इनकार कर दिया गया और राहगीर बताया जाने लगा। पुलिस की इस थ्योरी से लोग भड़क गए और आज बुधवार की सुबह चौरी थाने का घेराव कर दिया। शीघ्र ही वहां हजारों लोग जुट गए व नारेबाजी तथा पत्थरबाजी शुरू हो गयी। थाने में मौैजूद पुलिसकर्मियों ने बचाव में दस राउंड हवाई फायरिंग की। इससे वहां मौजूद भीड़ और भड़क गई और पत्थरबाजी के साथ ही तोड़फोड़ करने लगी।
एसपी ने थानाध्यक्ष और एएसआई को किया निलंबित
इसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अश्रु गैस के गोले दागे तथा लाठी चार्ज कर दिया। इधर एसपी ने चौरी के थानाध्यक्ष और एक एएसआई को निलंबित कर दिया है। पूरे इलाके में अभी भी तनाव का माहौल बरकरार है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से ही इलाके में आये दिन चोरी की वारदातें होती रहती है। बीती रात भी ग्रामीणों ने चार चोरों को बाइक सहित पकड़ लिया और थाने के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए चोरों को राहगीर बताते हुए उन्हें चोर मानने से इंकार किया और छोड़ दिया।