Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured आरा बिहार अपडेट

भोजपुर में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, दारू माफिया पर शक

आरा : बेखौफ अपराधियों ने भोजपुर के जगदीशपुर में जदयू के जिला सचिव साहेब यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या को जिले में सक्रिय शराब माफिया द्वारा अंजाम दिये जाने की आशंका जताई जा रही है।

सुगौली में टैंकर ने छात्र को कुचला, आगजनी और पुलिस पर पथराव

जदयू नेता साहेब यादव को जगदीशपुर थानांतर्गत रूपबांध गांव में बीती देर रात को उनके घर पर गोली मारी गई। जानकारी के अनुसार साहेब यादव लंबे समय से अपने इलाके में शराब की बिक्री का विरोध कर रहे थे। हत्या के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए।

JEE परीक्षा देने पटना आए चौसा पैक्स अध्यक्ष के बेटे का अपहरण

मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। जानकारी मिली है कि साहेब यादव ने पुलिस से पहले भी सुरक्षा की मांग की थी। शायद उन्हें धमकी मिली थी। लेकिन पुलिस ने कोई सुरक्षा नहीं दी। भोजपुर एसपी सुधीर पोरिका ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।