भतीजे से मिलने गए वकील को एएसआई ने पीटा, एसएसपी ने किया सस्पेंड

0

दरभंगा : दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने डीएमसीएच में मेडिकल जांच के दौरान अपने भतीजे से मिलने गए एक वकील को बुरी तरह पीटने वाले एएसआई को आज शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया। लहेरियासराय थाने के इस एएसआई ने वकील को कल डीएमसीएच में पीटा था।
जानकारी के अनुसार जिले के बाकरगंज दारुभट्टी चौक के निकट पिछले सप्ताह भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी। इसमें वकील ने अपने भतीजे को एएसआई द्वारा फंसाने का आरोप लगाया है। अधिवक्ता मो. मनौव्वर ने एएसआई अनिल कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे अपने भतीजा से डीएमसीएच में मेडिकल जांच के दौरान मिलने गए तो एएसआई ने उन्हें पीटा। वे खुद के वकील होने का परिचय देते रहे, लेकिन एएसआई ने उनकी एक नहीं सुनी और बुरी तरह पीटता रहा।
इसके बाद वकील ने वरीय पदाधिकारियों से गुहार लगाई और साथ ही दरभंगा व्यवहार न्यायालय में एएसआई के खिलाफ एक वाद दायर कर दिया। इसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच कराई और घटना को सत्य पाए जाने के बाद एएसआई को निलंबित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here