Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

भारतीय रेल प्रतिदिन 1000 पीपीई-पोशाक का निर्माण करेगी

पटना : कोरोना संकट से निपटने के लिए भारतीय रेल ने अपनी कार्यशालाओं में पीपीई-पोशाक के उत्पादन की शुरूआत की है। जगाधरी कार्यशाला के द्वारा तैयार पीपीई-पोशाक को हाल ही में डीआरडीओ से मंजूरी मिली है। रेलवे के अस्पतालओं में कोविड-19 मरीजों की देखभाल में जुटे रेलवे के फ्रंटलाइन डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों को इस पीपीई-पोशाक से काफी सहायता प्राप्त होगी।

रेलवे के डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों के लिए इन सुरक्षात्मक पोशाकों के निर्माण हेतु सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। जहां प्रतिदिन 1000 पोशाकों का उत्पादन किया जाएगा। इसके लिए लगभग 17 कार्यशालाएं कार्य में योगदान देने के लिए प्रयासरत हैं।

भारतीय रेलवे ने कहा कि कुल उत्पादन का 50 प्रतिशत पीपीई-पोशाक को देश के अन्य चिकित्साकर्मियों के लिए उपलब्ध कराएगा। तथा आनेवाले दिनों में उत्पादन सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा। यह पोशाक कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जुटे डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने में प्रोत्साहन प्रदान करेगा।