नवादा : रजौली प्रखंड क्षेत्र के भौर व अमांवा मोङ के पास पुलिस ने छापामारी कर भारी मात्रा में झारखंड निर्मित अवैध देशी शराब जब्त किया है। इस क्रम में शराब निर्माण कर रही कई भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि राजमार्ग संख्या—31 पर अमांवा मोङ के पास बगैर नम्बर की बोलेरो से पुलिस ने करीब 3000 झारखंड निर्मित देशी शराब का पाउच बरामद कर वाहन को जब्त किया है। पुलिस को आते देख वाहन चालक फरार होने में सफल रहा। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
दूसरी ओर फुलवरिया व भौर के पास स्वाॅट व स्थानीय पुलिस ने छापामारी कर दर्जन भर से अधिक अवैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री के अड्डों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में शराब बनाने के उपकरणों को जब्त करते हुए फुलाये जा रहे महुआ को नष्ट कर खाली ड्राम को आग के हवाले कर दिया दिया गया। हजारों लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब को बहा दिया गया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा।
महुआ शराब के साथ महिला समेत नौ गिरफ्तार
नवादा के नरहट थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये छापामारी अभियान में पुलिस को अच्छी सफलता प्राप्त हुई। इस क्रम में करीब 45 लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर सभी कारोबारियों को जेल भेजा गया है।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि अकरी गांव से विजय प्रसाद व गोरेलाल, मेढकुरी से कैलाश राजवंशी व डोभी प्रसाद, हजरतपुर गांव से श्यामदेव राजवंशी, गोरेलाल चौधरी, नीलू देवी, अर्जुन चौधरी व मिनी देवी के घर से अवैध महुआ शराब बरामद होते ही सबों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया है।