Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर शर्तों के साथ ईंट व सीमेंट के उत्पान की दी गयी अनुमति- उपमुख्यमंत्री

पटना : पूरे भारत में कोरोना वायरस को मद्देनजर लॉक डाउन लगा हुआ है। भारत के लोग कोरोना वायरस से नबच्ने के लिए घरों में है। देश के प्रधानमंत्री ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बात किया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुई बात चित से यह बात निकल कर सामने आ रही है कि हो सकता है भारत में लॉक डाउन की अवधि बढ़े। वहीं इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भारत सरकार के दिशा-निर्देश के बाद कतिपय शर्तों के साथ बिहार में कार्यरत 5,500 से ज्यादा ईंट-भट्ठों व सीमेंट उद्योग को उत्पादन की अनुमति दी गयी है। परंतु लाॅकडाउन के दौरान उत्पादित ईंट और सीमेंट की बिक्री पर पूर्व की तरह यथावत रोक रहेगाी।

मजदूरों के लिए रहने खाने की करनी होगी व्यवस्था

In a New India, an Old Industry Buoys Peasants - The New York Timesलाॅकडाउन के दौरान इस शर्त के साथ अनुमति दी गयी है ईंट-भट्ठा संचालक राज्य व बाहर के करीब ढाई लाख मजदूरों के खान-पान व रहने की व्यवस्था कार्यस्थल पर ही करेंगे और उन्हें सुरक्षा सबंधित सभी मानकों यथा मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के साथ उनके सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखेंगे।मालूम हो कि लाॅकडाउन के कारण उत्पादन का कार्य बाधित होने से लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए थे और उनका कहीं आना-जाना भी संभव नहीं था, ऐसे में उत्पादन की अनुमति मिलने से न केवल उन्हें रोजगार उपलब्ध होगा बल्कि उनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था भी हो जायेगाी।

बाहरी व्यक्ति की आवाजाही प्रतिबंधित

A Reboot Of India's Brick Technologyईंट-भट्ठा क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। ईंट-भट्ठा संचालक व उनके एक-दो व्यक्तियों को जिलाधिकारी द्वारा ईंट-भट्ठा पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पास निर्गत किया जायेगा। समय-समय पर जिलाधिकारी ईंट-भट्ठों का अनुश्रवण करेंगे और शर्तों का उल्लंघन करने वाले संचालकों पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।उपरोक्त शर्तों के ही अधीन राज्य में कार्यरत सीमेंट उद्योग को भी उत्पादन प्रारंभ करने की अनुमति दी गयी है।