Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

‘भारत रत्न’ डॉ भीमराव आंबेडकर ने दी समाज को नई दिशा- अश्विनी चौबे

बक्सर : केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर ने समाज को नई दिशा दी। उन्होंने जीवन भर समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य किया। केंद्र सरकार उनके विचारों व स्वपनों को साकार कर रही है, इसके लिए कृतसंकल्पित भी है।

केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे नागपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर ने सामाजिक न्याय की दिशा में जो कार्य किए, वे सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत है।

चौबे ने कहा कि भारत रत्न आंबेडकर जीवन भर समाज से कुरीतियों को खत्म करने की लड़ाई लड़ी। बाबा साहब हमेशा समाज को शिक्षित और संगठित करने के लिए प्रयास करते रहे। उन्होंने डॉ भीमराव आंबेडकर चौक पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण पर उन्हें नमन किया। साथ ही उन्होंने खलासी मोहल्ला में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण, व बच्चों के बीच किताब कॉपी का भी वितरण किया।