भारत—पाक ने एकदूसरे के विमान गिराए, युद्ध जैसे हालात

0

नयी दिल्ली : भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। आज सुबह पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने रजौरी, पूंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया और सीमा में उसके 2 विमान घुस आए। दावा किया गया कि उन्होंने बम भी गिराए। लेकिन भारतीय विमानों ने न सिर्फ उन्हें खदेड़ दिया बल्कि उनके एक एफ—16 विमान को मार गिराया। इधर जहां पाकिस्तान ने दो भारतीय विमानों को मार गिराने का दावा किया वहीं भारतीय मीडिया ने पाकिस्तान द्वारा सबूत के तौर पर पेश तस्वीरों को पूरी तरह फर्जी करार दिया। मीडिया ने प्वाइंट—टू प्वाइंट बताया कि जो तस्वीर भारतीय विमान के मलबे का पाकिस्तान ने जारी किया है वह दरअसल भारत में अभ्यास के दौरान 2016 में हादसे का शिकार हुए एक विमान का है। लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक भारतीय मिग 21 विमान के क्रैश होने और पायलट के लापता होने की बात मीडिया से कही। पाक की इस हरकत के बाद जम्मू-कश्मीर, पंजाब, शिमला, अमृतसर समेत उत्तर भारत के सीमा से लगे एयर स्पेश को खाली कराने के लिए सभी यात्री उड़ानें रद कर दी गईं।
राज्य के लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट के एयरपोर्ट को हाईअलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा कारणों से इन जगहों पर एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड के देहरादून और हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है। हालांकि भारत ने दो घंटे के बाद अपने घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया। उधर पाकिस्तान में आज दिनभर प्रोपेगेंडा का दौर चला। पाकिस्तान ने भी अपने सारे एयरपोर्ट बंद कर दिये। कुलमिलाकर युद्ध जैसे हालात बनते दिख रहे हैं। उधर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बीजिंग में चीन और रूस के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की जिसके बाद संयुक्त बयान में चीन ने भी पाकिस्तान को झटका देते हुए उससे अपने यहां संचालित आतंकी ठिकानों को नष्ट करने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here