नयी दिल्ली : लंदन में रहने वाले एक पाकिस्तानी वकील ने दावा किया कि भारत के विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग-21 से पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था। हमले के बाद F-16 के पायलट विंग कमांडर शहजाजुद्दीन पैराशूट के सहारे जमीन पर आए थे लेकिन पाकिस्तानी भीड़ ने उन्हें भारतीय समझकर बुरी तरह से पीट—पीटकर मार डाला। खालिद उमर ने पाकिस्तान स्थित अपने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि भारत के विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के जिस F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था, उसके पायलट का नाम विंग कमांडर शहजाजुद्दीन था। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने जमीन पर गिरने के बाद पायलट शहजाजुद्दीन को भारतीय समझकर पीट-पीटकर मार डाला। खालिद ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने बाद में अपनी लाज बचाने के लिए इस खबर को मीडिया में दिखाने पर रोक लगाते हुए उसपर सेंसर कर दिया था।
विंग कमांडर अभिनंदन ने मार गिराया था F-16
प्रत्यक्षदर्शियों और विडियो के हवाले से खालिद ने दावा किया कि भीड़ द्वारा पीटे जाने के बाद पाकिस्तानी पायलट को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि उनका दावा मीडिया रिपोर्ट और उन विडियो पर आधारित है जिसे उन्होंने खुद देखे हैं। यह पाकिस्तान में ऑनलाइन अपलोड हुए थे लेकिन इसके बाद सेंसर लगाकर उसे हटा दिया गया। हालांकि उन्हें मैंने देख लिए थे। जब पाकिस्तानी वायुसेना के अपने सूत्रों से मैंने इस बारे में पूछा तो उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की।
पाकिस्तानी वकील ने कहा कि इस मामले में उनकी रुचि एयर मार्शल रघु नांबियार के ट्वीट के बाद जगी। 28 फरवरी को उन्होंने ट्वीट किया, विंग कमांडर अभिनंदन द्वारा मारे गए पायलट की पहचान कर ली गई है। उसका नाम विंग कमांडर शहजाजउद्दीन है। लाहौर के रहने वाले ब्रिटिश नागरिक उमर ने कहा कि पाकिस्तान एयर फोर्स के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि शहजाज एयर मार्शल का बेटा है और पायलट है। लेकिन वह इस बात की पुष्टि नहीं करेंगे कि जिस प्लेन को मार गिराया गया है उसके पायलट शहजाजउद्दीन थे।
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान सरकार उनके इस दावे को खारिज करना चाहती है तो वह शहाजाजउद्दीन को टीवी पर सामने लाए। साफ है कि अभिनंदन ने जिस F-16 विमान को मार गिराया था, उसका पायलट पाकिस्तान के एक झूठ के कारण गुमनामी के अंधेरे में जा समाया है। पाकिस्तान के F-16 का यह पायलट कहां है? क्या वह जिंदा है या मारा गया है?