Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

भारत के खौफ में पाकिस्तान ने मार गिराया अपना ही F-16, रातभर ब्लैकआउट

नयी दिल्ली : पाकिस्तान ने भारत के हमले के खौफ में आज तड़के अपना ही एक एफ—16 फाइटर जेट मार गिराया। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों से यह अफवाह उड़ी कि भारतीय विमान उसके कराची शहर के आसमान पर मंडराते देखे गए। इसके बाद आनन—फानन में पाकिस्तानी सेना ने पूरे पाकिस्तान में ब्लैक आउट कर दिया और पूरे देश की बत्ती गुल करवा दी। इसके बाद पाकिस्तानी विमानों ने अपने देश के एअर स्पेश पर गश्त शुरू की। लेकिन भारतीय हमले का खौफ ऐसा दिलो—दिमाग पर छाया रहा कि उसने मंगलवार—बुधवार की पूरी रात्रि ब्लैक आउट के बाद आज सुबह तड़के अपना ही एफ—16 मार गिराया।

अमेरिकी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने साधी चुप्पी

सूत्रों के अनुसार ट्वीटर पर इस सारे वाकये की जानकारी आने और सोशल मीडिया पर चर्चा जोर पकड़ने के बाद समूचे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। आज बुधवार को दिन भर आतंक परस्त पाकिस्तान में अफरा—तफरी का आलम रहा। पाकिस्तानी सरकार और वहां की सेना न तो ट्वीटर और सोशल मीडिया पर फैल रही सूचनाओं का खंडन कर रही है और न इसे स्वीकार कर रही है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने चुप्पी इसलिए साधी हुई है क्योंकि इससे उसके द्वारा युद्ध में एफ—16 के इस्तेमाल नहीं करने के अमेरिकी शर्तों की पोल खुल जाएगी और उसके खिलाफ अमेरिका कार्रवाई कर सकता है।

मोदी के खौफ में जी रहा पाकिस्तान, ट्वीटर से खुलासा

दरअसल भारतीय पीएम मोदी ने जबसे पीओके खाली करने का फरमान सुनाया है, पाकिस्तान के दिल और दिमाग पर भारतीय एयरस्ट्राइक का भारी ख़ौफ घर कर गया है। पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर आज F-16 टॉप में ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर लोग दावा कर रहे हैं कि मंगलवार की रात कराची के आसमान पर कई भारतीय लड़ाकू विमान घूम रहे थे। कई और ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि रात को पूरे कराची में अंधेरा छा गया और आसमान पर लड़ाकू विमान मंडरा रहे थे। लोग दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान का F-16 विमान गायब हो गया है। अब पता चला है कि खौफ में पाकिस्तान ने अपने ही F-16 विमान को मार गिराया है।