भाजपा ने गठबंधन धर्म निभाया, अब बारी जदयू की : सच्चिदानंद राय
नागरिकता कानून के समर्थन में गुरुवार को वैशाली पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने विशाल सभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ भी की। शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जंगलराज से बिहार को मुक्त किया, जंगल राज से जनता राज आया है। बीजेपी और जदयू का गठबंधन अटूट है, लालू यादव सेंधमारी नहीं कर पाएंगे। बिहार अब लालटेन युग से LED युग में आ गया है। शाह ने इस दौरान यह भी साफ कर दिया कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा और जदयू साथ मिलकर लड़ेंगे।
शाह के इस बयान के बाद भाजपा एमएलसी ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सह देश के गृह मंत्री अमित शाह ने अपना गठबंधन धर्म निभाया। अब जदयू के नेताओं को भी गठबंधन धर्म का पालन करते हुए भाजपा से समन्वय बनाकर ही सीएए और एनआरसी जैसे विषयों पर वक्तव्य देना चाहिए। भाजपा के नेतृत्व से सीधा संपर्क करके यदि अपनी कोई मतभिन्नता हो तो उस पर विमर्श करना चाहिए।
राय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री सह जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार अपने दल के पदाधिकारियों तथा प्रवक्ताओं को ऐसे बयान देने से रोकना चाहिए, जिससे गठबंधन के अन्य दल असहज न हों। बिहार में नीतीश जी नेतृत्व कर रहे हैं तो उनकी जिम्मेवारी सबसे अधिक है।
बता दें कि बिहार एनडीए में जब भी किसी मुद्दे पर मतभेद की ख़बरें आती है तो ऐसे स्थिति में ई सच्चिदानंद राय अपनी बात रखने में घबराते नहीं हैं।