Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश राजपाट

भाजपा का विरोध मतलब हिंदुओं का विरोध नहीं : भैय्याजी जोशी

रविवार को गोवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक बैठक में आरएसएस के सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी ने कहा कि भाजपा का विरोध करने का मतलब हिंदुओं का विरोध करना नहीं है। उन्होंने कहा हमें भाजपा के विरोध को हिंदुओं के विरोध के रूप में नहीं लेना चाहिए ये राजनीतिक संघर्ष है जो जारी रहना चाहिए। इसे हिंदुओं से नहीं जोड़ना चाहिए। सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी का बयान ऐसे समय में आया है, जब भाजपा के विरोधी लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि भाजपा का विरोध करना मतलब हिन्दुओं और देश का विरोध करना। इसीलिए भैय्याजी जोशी का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है।

साथ ही भैय्याजी जोशी ने गिरजाघरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘वे लोगों की अज्ञानता और गरीबी का फायदा उठाकर उनका धर्मांतरण कर रहे हैं’। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई अपनी इच्छा से ईसाई धर्म अपनाता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं। लेकिन, जबरन धर्मांतरण को आपराधिक कृत्य माना जाना चाहिए। ज्ञात हो कि बीते दिन बिहार के नवादा जिले में दर्जनों परिवारों ने एक साथ धर्म परिवर्तन किया था। लेकिन, स्थानीय की मानें तो उन्हें प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया था।