भाजपा में नित्यानंद, सुशील मोदी व प्रेम कुमार चुनेंगे प्रत्याशी

0

पटना : भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज पार्टी कार्यालय में हुई जिसमें सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करने की रणनीति तय हुई तथा प्रत्याशियों के चयन के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। वरिष्ठ नेता और सड़क निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और कृषि मंत्री प्रेम कुमार इस समिति के सदस्य बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान चुनाव से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत का लक्ष्य रखा गया है।

उम्मीदवार चयन में कमेटी की भूमिका क्या?

तीन सदस्यीय समिति का मुख्य काम होगा विभिन्न सीटों से उम्मीदवारों का चयन करना और एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ मिलकर उनके खाते में गयी सीटों पर उम्मीदवारों को तय करने के लिए बातचीत करना। नंदकिशोर यादव ने बताया कि इसके बाद सभी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के बाद यहां से नामों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेज दी जाएगी। इस पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार केंद्रीय चुनाव समिति के पास ही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किस सीट से कौन लड़ेगा, इस पर लगभग फैसला हो चुका है। एनडीए के घटक दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर पहले भी कोई समस्या नहीं थी। अब आगे का काम भी लगभग पूरा हो चुका है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि गुरुवार को राज्य चुनाव समिति की बैठक में चुनाव से संबंधित भावी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा, डा.सीपी ठाकुर, भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव समेत राज्य चुनाव समिति के लगभग सभी सदस्य मौजूद थे।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here