Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured भागलपुर

भागलपुर में जाली नोटों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

भागलपुर : गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर, जीरो माइल और सबौर पुलिस की संयुक्त टीम ने पश्चिम बंगाल से जली नोटों की लाए जा रहे एक बड़ी खेप का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने 45 दो हजार की जाली नोटों के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी आशीष भारती ने एक प्रेस कांफ्रेंस का इस मामले की जानकारी दी है, उन्होंने बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से जाली नोटों का एक खेप भागलपुर के बाबूपुर लाया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया और इस मामले में पुलिस को सफलता मिली है।

पुलिस इस गिरफ़्तारी से आशंका लगा रही है कि इसमें आतंकी कनेक्शन हो सकते है। उन्होंने बताया की इस मामले की छानबीन के लिए पुलिस की एक टीम को पश्चिम बंगाल के मालदह जिले के फ़रक्का में भेजने की योजना बना रही है।

जली नोटों के तस्करों से दो हजार रुपये के 45 नोट बरामद किये गये हैं। गिरोह के तार बांग्लादेश से जुड़े होने की संभावना है। साइबर सेल की मदद से फरक्का तीन पहड़ी गांव के मो. नीलू उर्फ मो. छोटू को गिरफ्तार किया गया। साथ ही जीरो माइल थाने के बाबुपुर के राजदेव कुमार मंडल और कपिलदेव मंडल को भी गिरफ्तार किया।

25 प्रतिशत पर होता था कारोबार

25 हजार असली रुपए के बदले एक लाख जाली नोटों का सौदा हुआ करता है। पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी मिली की तस्कर पश्चिम बंगाल के मालदह के फ़रक्का से जाली नोटों का खेप बाबूपुर लाया जा रहा था। सबौर से जीरा माइल के बीच जाली नोट की डील होने वाली थी। पुलिस का मानना है कि त्योहार के इस मौसम में ग्रामीण इलाको में जाली नोटों को खपाने की योजना थी।