Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending चम्पारण देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

भारत में AQI के टॉप पर बेतिया, बिहार के कई शहरों की हवा जहरीली

पटना : एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक देश में बिहार के बेतिया की हवा सबसे खराब श्रेणी 426 AQI में दर्ज की गयी है जबकि इस लिस्ट में दिल्ली चौथे स्थान पर है। सोमवार को बिहार के बाकी शहरों में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार रिकार्ड किया गया। यानी राज्य की हवा जहरीली होने की बात कही जाए तो यह गलत नहीं होगा। मिले आंकड़ो के अनुसार बेतिया जहां भारत में टॉप पर है, वहीं बेगूसराय, पटना, दरभंगा और गया की भी स्थिति काफी बुरी बनी हुई है।

राज्य के अधिकांश शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 400 से उपर दर्ज किया जा रहा है जो काफी खतरनाक माना जा रहा है। पिछले 1 महीने से भारत के टॉप फाइव प्रदूषित शहरों में बेतिया, बेगूसराय, आदि बिहार के शहर बने हुए हैं। पर्यावरण एक्सपर्ट के अनुसार इसके लिए मुख्य रूप से बिहार की सड़कों पर चल रही पुरानी गाड़ियों को जिम्मेदार मान जा रहा है। इसके अलावा बिहार के श​हरों में बढ़ती आबादी, कंक्रीट के जंगल और खत्म हो चुके पेड़ पौधे तथा जहां-तहां कचरों का खुले आसमान के नीचे जलाना आदि भी यहां के प्रदूषण में चार चांद लगा रहे हैं।