बेटिकट हुए, बेमन नहीं : क्या है शाहनवाज हुसैन और शत्रुघ्न होने का फर्क?

0

पटना : आगामी लोकसभा चुनाव में बेटिकट हुए भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अपनी पार्टी और एनडीए के प्रति सकारात्मक रुख रखते हुए कहा कि वे भाजपा और एनडीए को जिताने के लिए एड़ी—चोटी का जोर लगा देंगे। हालांकि टिकट न मिल पाने की पीड़ा को भी उन्होंने ट्वीट करके व्यक्त किया। उन्होंने लगातार कई ट्वीट किए जिसमें पहले तो उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ने जा रहा हूं। फिर दूसरे ट्वीट में शाहनवाज हुसैन ने भाजपा को कुछ भी नहीं बोलते हुए बिहार के सत्तारूढ़ दल जेडीयू पर निशाना साधा। यहां मौजूदा चुनाव में बेटिकट हुए भाजपा के एक अन्य नेता—शत्रुघ्न सिन्हा का जिक्र समीचीन होगा जिन्होंने पहले तो अनेक मौकों पर पार्टी स्टैंड से अलग रुख लिया और अब बेटिकट होने के बाद पार्टी को टा—टा कर दिया।

भाजपा और एनडीए को जिताने का काम करूंगा : शाहनवाज

शाहनवाज ने ट्वीट में आगे कहा कि जेडीयू की वजह से ही उनके टिकट को काटा गया है। आगे ट्वीट करके शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए काम करता रहूंगा। पार्टी को जीत मिले, इसके लिए प्रचार भी करूंगा और कड़ी मेहनत करूंगा। शाहनवाज हुसैन ने एक और ट्वीट किया और कहा कि भागलपुर की जनता का प्यार और स्नेह कभी नहीं भूल सकता। उनके लिए मैं हर समय उपलब्ध हूं। वहां के लोगों के साथ खड़ा था और आगे भी उनके लिए खड़ा रहूंगा। आगे उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी हमेशा मुझ पर भरोसा रखती है। भले ही मैं चुनाव न लड़ रहा हूं, लेकिन बिहार में एनडीए को और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने में मैं कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा।
(मधुकर योगेश)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here