बेतिया में एनडीए प्रत्याशी संजय जायसवाल पर हमला, फायरिंग

0

पटना/प.चंपारण : बेतिया में आज लोकसभा की वोटिंग के दौरान भाजपा सांसद व प्रत्याशी संजय जायसवाल पर विरोधी पक्ष द्वारा हमला करने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार वहां कुछ असामाजिक तत्वों ने बीजेपी प्रत्याशी पर नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में आचानक लाठी—डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान श्री जायसवाल के बॉडीगार्ड ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। पुलिस ने संजय जायसवाल को अपनी प्रोटेक्शन में ले लिया है। इस दौरान वहां बनकटवा के शेखनवा गांव स्थित बूथ संख्या 162 और 163 पर फायरिंग भी की गयी। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है और वोटिंग भी प्रभावित हुई है।

एनडीए की प्रत्याशी संजय जायसवाल ने बताया कि मेंरी हत्या करने के लिए विरोधियों ने जानलेवा हमला करवाया है। मेरे बॉडीगार्ड ने फायरिंग कर मेरी जान बचायी। अभी भी विरोधी आस—पास के इलाकों में घेराबंदी किये हुए हैं। पुलिस भी पहुंच गयी है जिसने संजय जायसवाल को प्रोटेक्शन में ले रखा है।
मालूम हो कि इस घटना के बाद वहां पर तनाव का माहौल बना हुआ है। चुनाव आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए मौके पर डीएम, एसपी को तत्काल पहुंचने का आदेश दिया है। चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा कि स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। सांसद को सुरक्षा घेरे में कमरे में रखा गया है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here