बक्सर : बक्सर की बेटी प्रीति ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर पिता और जिले का मान बढ़ाया है। केन्द्रीय विद्यालय जम्मु-काश्मीर से पढ़ी प्रीति कुमारी ने 2019 बैच की परीक्षा में 261 वां स्थान प्राप्त किया है। इनकी सफ़लता से पूरे परिवार में ख़ुशी है।
मूल रूप से बक्सर जिले के नया भोजपुर की रहने वाली प्रीति बचपन से ही पिता के साथ जम्मु-काश्मीर में रही और वहीं पली बढ़ी। इनके पिता बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट के पद पर हैं। प्रीति की बढ़ाई लिखाई केन्द्रीय विद्यालय से हुई है।
बचपन से लेकर स्नातक की पढ़ाई उन्होंने वहीं से पूरी की। दो बहनों में छोटी होने के कारण इन्हे मां-पिता का भरपूर प्यार मिलता रहा। उन्होंने लगन के साथ पढ़ाई की और तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की। प्रीति के पिता कुंजबिहारी प्रसाद इन दिनों अपने पैतृक गांव पुराना भोजपुर आए हुए हैं। उनसे हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी तैनाती त्रिपुरा में है। उनके पिता बिन्देश्वरी प्रसाद यानी प्रीति के दादा जी किसान थे। उनकी ही प्रेरणा से हम लोग आगे बढ़े।
चंद्रकेतु पांडेय
Comments are closed.