जहानाबाद : श्रम संसाधन विभाग कल और परसों जहानाबाद के गांधी मैदान में जिला स्तरीय नियोजन-सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन करेगा। इस नियोजन मेले में लगभग 16 से 18 नियोजकों के भाग लेने की संभावना है, जिसमें 14 सौ से अधिक रिक्तियां प्राप्त हो चुकी हैं। नियोजन मेला में युवाओं की क्षमता एवं कौशल के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के बेरोजगार कुशल युवाओं को रोजगार प्राप्त कराना है। नियोजन मेला की पूरी प्रक्रिया में बिहार सरकार नियोजक एवं बेरोजगार युवाओं के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए फैसिलेटर की भूमिका निभा रही है।
संतोष श्रीवास्तव