Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured देश-विदेश राजपाट

बंगाल चुनाव : भाजपा की पहली सूची जारी, अधिकारी का मुकाबला ममता से

न्यू दिल्ली : बंगाल चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गयी है। पार्टी ने अभी पहले दो चरणों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। बीजेपी ने टीएमसी छोड़ बीजेपी में आए सुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से टिकट दिया है। मालूम हो की सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ रही हैं।

जानकारी हो कि बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान होने हैं। वहीँ दूसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा। तीसरे चरण का मतदान 10 अप्रैल होगा। बाकि के चरणों का मतदान इन तिथियों में चरणबद्व तरीकों से होगा 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल।

वहीँ मालूम हो कि ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने कई खिलाड़ियों और अभिनेता-अभिनेत्री को भी टिकट दिया है। क्रिकेटर मनोज तिवारी को हावड़ा के शिवपुर से टिकट दिया गया है। इसके अलावा अभिनेत्री सायन्तिका,लवली मोइत्रा, जून मालिया को भी टिकट दिया गया है।

गौरतलब है कि 2016 के चुनाव में भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में महज़ तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार पार्टी पूरी ताकत के साथ बंगाल में अपनी ज़मीन मज़बूत करने की कोशिश में जुटी हुई है।भाजपा ने आज ही टीएमसी के नेता और पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को भाजपा में शामिल किया है। इनको शामिल करने के बाद भाजपा ने राज्य में 200 से ज्यादा सीटे जीतने का दावा किया है।