बेलहर में प्रचार करने गए सीएम को छात्राओं ने दिखाए काले झंडे

0

भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज शुक्रवार को बांका के बेलहर में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान छात्राओं ने काले झंडे दिखाए। मुख्यमंत्री बेलहर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के सिलसिले में एनडीए कैंडिडेट के चुनाव प्रचार में एक सभा करने पहुंचे थे। चुनावी सभा के दौरान बेलहर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने सीएम को काला झंडा दिखा विरोध जताया।

समस्याएं बताने को मिलना चाहती थीं, जवानों ने रोका

स्कूल की छात्राओं ने बताया कि उनके विद्यालय का कोड रद्द कर दिया गया है। साथ ही विद्यालय में समुचित सुविधाओं का भी अभाव है। अपनी समस्याएं कहने के लिए छात्राएं मुख्यमंत्री से मिलना चाहतीं थी। सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जाने नहीं दिया। इस कारण छात्राएं भड़क उठीं और उन्होंने काला झंडा दिखाकर मुख्यमंत्री का विरोध किया।

swatva

विदित हो कि एक लोकसभा और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। मुख्यमंत्री उपचुनाव के लिए एनडीए के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में वे आज वे बांका के बेलहर विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी के लिए वोट मांगने गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here