बहरीन में मंदिर निर्माण पर कृष्ण भक्तों ने पटना सिटी में चढाया 51 किलो लड्डू

0

पटना सिटी : मुसलिम देश बहरीन में 200 साल पुराने श्रीकृष्ण मंदिर के नवनिर्माण का शुभारम्भ होने पर कृष्ण भक्तों, गोपालकों और किसानों ने पटना सिटी के सदी प्राचीन गोपीनाथ जी (श्रीकृष्ण) मंदिर में 51 किलो लड्डू चढ़ा कर प्रसन्नता प्रकट की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्छ संजीव कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बहरीन में 42 लाख डालर की लागत से बनने वाले मंदिर के लिए एक मुसलिम देश को राजी कर बिहार सहित दुनिया भर में फैले-बसे कृष्ण भक्तों का सम्मान बढ़ाया है। इस साल जन्माष्टमी पर यह प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा उपहार था।
संजीव यादव ने कहा कि बहरीन का कृष्ण मंदिर दो देशों और दो धर्मों के बीच सद्भावना का प्रतीक बने, इसलिए हमने भगवान को भोग लगा कर मंदिर निर्माण के निर्विघ्न सम्पन्न होने के लिए भगवान कृष्ण के गोपीनाथ स्वरूप की पूजा कर उनका आशीर्वाद मांगा।
इस कार्यक्रम में डा़ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, सन्नी यादव, मनोज यादव, अजित चंद्रवंशी, राजबली सिंह, भगवती प्रसाद मोदी, मनोज सोनवान, सीताराम मेहता, बब्लू यादव, अभय कुमार, जनार्दन प्रसाद, अजय राम, धनंजय शर्मा आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here