बेगूसराय में स्कॉर्पियो ने दो को रौंदा, आक्रोशित लोगों का पुलिस वाहन पर पथराव

0

बेगूसराय : बेगूसराय जिलांतर्गत बीरपुर थाना क्षेत्र के कारीचक चौक पर बीती रात 11 बजे एक सनकी ड्राइवर ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से दो युवकों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गयी। घटना के बाद ड्राइवर के शराब के नशे में धुत होने की बात कही जा रही है। इस घटना में एक व्यक्ति की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। दोनोंं मृतकों की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के कारीचक गांव निवासी मारहुम इसाक के पुत्र 45 वर्षीय मोहम्मद बदरूजमां और दूसरा बभनगामा गांव निवासी हरे राम सिंह के 31 वर्षीय पुत्र दीपक सिंह के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कालीचक और बभनगामा के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ कारीचक चौक पर जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने दोनों मृतकों के शवों को कारीचक चौक पर रखकर आज दिन के 12 बजे तक बेगूसराय—वीरपुर पथ को जाम कर दिया जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया कि घटनास्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारी और बीरपुर थाना की पुलिस सूचना देने के बाद भी सही समय पर नहीं पहुंची। इस बीच आज मंगलवार को वीरपुर की ओर जा रहे एक पुलिस वाहन को आक्रोशित लोगों ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद बरौनी के सीईओ विजय कुमार और गांव के कुछ बुद्धिजीवी लोगों ने आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझा-बुझाकर करीब 12 बजे दिन में जाम हटवाया। सीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर दोनों मृतकों के परिजनों को चार—चार लाख रुपया मुआवजा दिया जाएगा। उसके बाद जाकर ग्रामीणों ने शब को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपा। बीरपुर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।

निरंजन सिन्हा

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here