Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बेगुसराय

बेगूसराय में हार नहीं पचा पा रहे कन्हैया समर्थक, भाजपाइयों पर रोड़ेबाजी

बेगूसराय : बेगूसराय में एनडीए समर्थकों पर सीपीआई के गुंडों ने हमला कर दिया और खुशी मनाते कार्यकर्ताओं पर जमकर रोड़ेबाजी की। जैसे ही आज काउंटिंग के दौरान बेगूसराय से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह की अपने प्रतिद्वंद्वी और सीपीआई कैंडिडेट कन्हैया कुमार पर विजयी बढ़त बनाने की खबर आई, एनडीए समर्थक जश्न में डूब गए। उत्साहित एनडीए कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय के पटेल चौक पर गिरिराज सिंह की संभावित जीत की खुशी में पटाखे फोड़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान सीपीआई कार्यालय में जुटे समर्थकों ने एनडीए और भाजपा समर्थकों पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद वहां माहौल बिगड़ गया और दोनों ओर से झड़प शुरू हो गयी। इस दौरान मारपीट और पत्थरबाजी में कई लोग जख्मी हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अवकाश कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और दोनों ओर के समर्थकों को समझा-बुझाकर अलग किया। इसके साथ ही एएसपी अभियान एवं नगर थानाध्यक्ष भी दल बल के साथ वहां पहुंच गए। मालूम हो कि पूर्व में भी पुलिस को यहां तनाव होने की सूचना मिली थी जिसके कारण गश्ती दल की जीप लगातार गश्त कर रही थी। बावजूद मामला बेकाबू हो गया। वहीं दूसरी ओर सीपीआई कार्यकर्ताओं का कहना था कि पार्टी कार्यालय के आगे पटाखे फोड़ने के बाद मामला बेकाबू हुआ। दोनों ओर से जमकर नारेबाजी भी हुई। इस दौरान सीपीआई के कई स्थानीय बड़े नेता छत पर से पूरा नजारा देख रहे थे।

निरंजन सिन्हा