बेगूसराय : बिहार राज्य सर्तकता अन्वेषण ब्यूरो ने आज बेगूसराय के अपर समाहर्ता ओम प्रकाश प्रसाद को छह लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि बेगूसराय शहर के पनहास मुहल्ला निवासी और अधिवक्ता राम प्रमोद सिंह ने ब्यूरो मुख्यालय पटना में शिकायत दर्ज करायी थी कि अपर समाहर्ता ओम प्रकाश प्रसाद ने उनका एक काम करने के एवज में उनसे छह लाख रुपये रिश्वत की मांग की है। मामले के सत्यापन के बाद ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासवान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने आज एडीएम को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। सूत्रों ने बताया कि ओम प्रकाश प्रसाद जब अपने सरकारी आवास पर राम प्रमोद सिंह से बतौर रिश्वत छह लाख रुपये ले रहे थे, तभी निगरानी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अपर समाहर्ता के आवास पर छापेमारी के दौरान पांच लाख 50 हजार रुपए भी बरामद किये गए। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी।