वीरपुर/बेगूसराय : बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को वीरपुर बाजार स्थित एक किराना व्यवसायी का दिनदहाड़े उसकी दुकान से अपहरण कर लिया फिर कुछ देर बाद ही उसकी हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुए इस अपहरण और हत्या के बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने वीरपुर पुल चौक पर बीबीएस पथ को जाम कर दिया। बाजार की सभी दुकानें स्वतः बंद हो गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर वीरपुर निवासी साठ वर्षीय पृथ्वी चौधरी अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। उसी समय करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे व हवाई फायरिंग करते हुये उन्हें जबरन बाइक पर बैठा लिया। सभी बदमाश उनका अपहरण कर उत्तर दिशा की ओर भाग निकले। बदमाशों ने दुकान से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे जाकर केहरि स्थान वीरपुर के पास बलान नदी बांध के किनारे उनकी हत्या कर दी। पुलिस द्वारा घटनास्थल के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में इस्तेमाल दो बाइक भी पुलिस के हाथ लगी हैं। अपहरण की सूचना पाकर वहां पहुंचे डीएसपी राजन सिन्हा को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। जबकि ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे तक बीबीएस पथ को जाम कर दिया। एसपी अवकाश कुमार ने स्वयं थाना आकर गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की। एसपी ने घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी का आदेश दिया है।
भाजपा ने की निंदा, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
वीरपुर के गल्ला व्यवसायी पृथ्वी चौधरी की अपहरण के बाद हत्या की भारतीय जनता पार्टी ने भर्त्सना की है। भारतीय जनता पार्टी के नेता सह सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अधिवक्ता ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि कुछ लोग अपराधियों की मदद से जिले की शांति व्यवस्था को भंग करना चाहते हैं। पुलिस को चाहिए कि वैसे लोगों की शिनाख्त कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ही बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से परिजनों की बात कराई गई। उन्होंने पुलिस को हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा व्यवसायियों की सुरक्षा की बात कही। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के मृत्युंजय कुमार विरेश, भाजपा महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू, निरंजन कुमार, आशुतोष कुमार, हीरा कुंदन, भारती, राजीव कुमार, आशीष कुमार सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इन लोगों ने परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया तथा स्पष्ट कहा कि जिले में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एनडीए गठबंधन प्रशासन के साथ अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के पक्षधर हैं। चुनाव के बाद हुई हिंसा की घटनाओं पर संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
(निरंजन सिन्हा)