बेगूसराय में डीएम ने मतगणना की तैयारियां परखी

0

बेगूसराय : 23 मई को बेगूसराय बाजार समिति में होने वाले मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो, इसके लिए चुनाव पर्यवेक्षक एवं निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में मंगलवार को सभी मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर डीएम स निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार ने जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बने अलग—अलग हॉल एवं पोस्टल काउंटिंग को लेकर बने हॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सरवर के धीमा काम करने पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में नेट की व्यवस्था रखने का निर्देश आईटी सेल के अधिकारियों को दिया गया। निरीक्षण के दौरान दो कर्मियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम ने कहा कि उन्हें तुरंत सूचित करें कि वे प्रशिक्षण में शामिल हो जाएं अन्यथा कार्रवाई होगी। डीएम ने कहा कि चुनाव के दिन कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अतिरिक्त कर्मियों की व्यवस्था की गई है। लेकिन यदि जिन्हें ड्यूटी दिया गया है, वह नहीं आते हैं तो अतिरिक्त कर्मियों की जरूरत पड़ेगी। इस दौरान उन्होंने कर्मियों से पूछा कि आज कोई डाउट है तो फिर से अभ्यास करें। जिससे कि 23 तारीख को कोई समस्या नहीं हो। निरीक्षण में साथ चल रहे डीडीसी, ओएसडी सहित अन्य कर्मियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी कंप्यूटर ऑपरेटर तकनीकी रूप से पूरी तरह अवगत हो जाएं।
निरंजन सिन्हा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here